ये सोचां सोच के दिल मेरा क्यों पारा पारा हो जाता........
फ़िक्र मोमिन की, ज़ुबां दाग की, गालिब का बयाँ, मीर का रंगेसुखन हो तो ग़ज़ल होती है। सिर्फ़ अल्फाज़ ही मानी नहीं करते पैदा, ज़ज्बा-ऐ-खिदमत-ए-फ़न हो तो ग़ज़ल होती है।
Tuesday, December 23, 2008
ये सोचां सोच के दिल मेरा........
ये सोचां सोच के दिल मेरा क्यों पारा पारा हो जाता........
Thursday, December 18, 2008
टप टप चुवेला पसीना.....
अब सुनिए फैज़ल की आवाज़ में सूरीनाम का यह भोजपुरी गीत- टप टप चुवेला पसीना सजन बिना ......
(चित्र इंटरनेट से साभार)
Monday, December 15, 2008
सौदा हो तो ऐसा हो....
दिल इश्क में बे-पायां, सौदा हो तो ऐसा हो।
दरिया हो तो ऐसा हो, सहरा हो तो ऐसा हो।
हमसे नहीं रिश्ता भी, हमसे नहीं मिलता भी,
है पास वो बैठा भी, धोखा हो तो ऐसा हो।
वो भी रहा बेगाना, हमने भी ना पहचाना,
हाँ ऐ दिले दीवाना, अपना हो तो ऐसा हो।
हमने यही माँगा था, उसने यही बख्शा है,
बन्दा हो तो ऐसा हो, डाटा हो तो ऐसा हो।
इस दौर में क्या क्या है, रुसवाई भी लज्जत भी,
कांटा हो तो ऐसा हो, चुभता हो तो ऐसा हो।
ऐ क़ैस जुनूँ-पेशा, इंशा को कभी देखा,
वहशी हो तो ऐसा हो, रुसवा हो तो ऐसा हो।
Saturday, December 6, 2008
नैना अपने पिया से ......
खुसरो दरिया प्रेम का, उलटी वा की धार ,
जो उबरा सो डूब गया, जो डूबा सो पार।
खुसरो बाज़ी प्रेम की, मैं खेलूँ पी के संग,
जीत गई तो पीया मेरे, हारी पी के संग।
खुसरो रैन सुहाग की, मैं जागी पी के संग,
तन मोरा मन पीया का दोनों एक ही रंग।
भाई रे मल्लाह जो हमको पार उतार,
हाथ का देवूँगी कंगना, गले का देवन हार।
अपनी छब बनाई के मैं पी के पास गई
जो छब देखि पीहू की मैं अपनी भूल गई।
गोरी सोवे सेज पर मुख पर डारे केश
चल खुसरो घर आपने रैन भई चहुँ देश।
पहले उस्ताद नुसरत फतह अली खान की आवाज़ में - 'रंग'
अब पेश है उस्ताद राशिद खान की आवाज़ में - 'नैना अपने पिया से लगा आई रे....'
हाँ आमिर खुसरो पर बहुत सारी सामग्री इस वेब साईट पर उपलब्ध है- कभी जाइए-
http://tdil.mit.gov.in/CoilNet/IGNCA/amirmusc.htm
Monday, December 1, 2008
आ मिल यार ...
Saturday, November 22, 2008
मेरा अक़ीदा है "दुनिया बनाम ख़ुल्दे-बरीं"
हज़ार शुक्र मुझे काबिशे-सवाब नहीं।
दिखा तो देती है बेहतर हयात के सपने
ख़राब होके भी ये ज़िन्दगी ख़राब नहीं।
***
अब न बात ग़मे-हिज्र के अफ़सानों में ।
अब तेरा काम है बस अहले-वफ़ा का पाना
अब तेरा नाम है बस इश्क़ के ग़मखानों में।
पर तेरी काफ़िरी नहीं मिलती।
हुश्न जिसका भी है निराला है
पर तेरी तुर्फ़गी नहीं मिलती।
सुकूत रात का जिस वक़्त छेड़ता है सितार
कभी-कभी तेरी पायल की आती है झंकार।
मैं जुगनू बनके तो तुझ तक पहुँच नहीं सकता
जो तुझसे हो सके ऐ माँ तू वो तरीक़ा बता।
तू जिसको पा ले वो कागज़ उछाल दूँ कैसे
ये नज़्म मैं तेरे कदमों में डाल दूँ कैसे !
(पूरी नज़्म फ़िर कभी)
अब इसी ग़ज़ल को तलत महमूद की आवाज़ में सुनते हैं-
Friday, November 7, 2008
मधुकर श्याम हमारे चोर...
Sunday, October 26, 2008
जो मैं भी हूँ और तुम भी हो......
लाज़िम है के हम भी देखेंगे
वो दिन के जिस का वादा है
जो लौह-ए-अज़ल में लिखा है ।
जब ज़ुल्म-ओ-सितम के कोहेगराँ
रूई की तरह उड़ जायेंगे
हम महकूमों के पाँव तले
ये धरती धड़ धड़ धड़केगी
और अहलेहकम के सर ऊपर
जब बिज़ली कड़ कड़ कड़केगी ।
जब अर्जेख़ुदा के काबे से
सब बुत उठवाये जायेंगे
हम अहलेसफ़ा मरदूदेहरम
मसनद पे बिठाये जायेंगे
सब ताज उछाले जायेंगे
सब तख्त गिराए जायेंगे।
बस नाम रहेगा अल्लाह का
जो गायब भी है हाज़िर भी
जो मंज़र भी है नाज़िर भी
उठेगा अनलहक़ का नारा
जो मैं भी हूँ और तुम भी हो
और राज करेगी ख़ल्क़-ए-ख़ुदा
जो मैं भी हूँ और तुम भी हो।
Saturday, October 25, 2008
दिल देना ते दिल मंगना ...
Here are excerpts from an interview of the two maestros. Puranchand Wadali takes the lead in answering the queries, while Pyarelal occasionally chips in to supplement the information provided by bade bhaiyya.
Do you think you were destined to learn music?
Our father Thakur Das was a famous musician in Guru ki Wadali, our ancestral village in Amritsar. But he was unhappy because he had no child. I came as a gift of a musical offering, which my father made at the famous mazaar of Data Ganj Baksh Saheb at Lahore before Partition. I was born 14 years after his marriage. I was an impetuous child, always interested in pehelwani. I would go to school but bunk classes after collecting my share of sweets and ghee, which teachers offered us. But as a fakir at the mazaar had prophesised, I had to be a musician. My father would beat me up, sometimes brutally, to force me into music. I, however, kept resisting. Whenever I sat for a session with my father, I would end up crying for hours. I remember my father taking hold of my long hair and dragging me into the rehearsal room. I was so fed up that one day I got my hair chopped off. But even that did not keep me away from music, which was to be my destiny.
How and when did you start enjoying music?
As a 10-year-old I once went to attend a fair dedicated to Baba Sadiq Shah of the Chisti lineage. The air around me resonated with music and I was compelled to pay a full-throated musical homage to God, using Sufi music. When I sang, "Mitti diyaan murtaan ne dil sada moh leya; umraan di kitte nu pal vich kho leya", people showered me with praise, gifts and money. I realised that music was not such a bad deal after all. I asked my father to buy me a gramophone on which I started listening songs rendered by famous kanjaris of our times. I also picked up renderings of Baba Bulle Shah, Baba Farid, Amir Khusro, Sant Kabir and other saints. Later I learnt music under the tutelage of Pt Durga Das and Ustad Bade Ghulam Ali Khan Saheb of Patiala Gharana. I washed utensils at the houses of many blessed musician saints to earn their guidance.
When did Pyarelal Wadali join you?
We are four brothers, all musicians. While one of them is with a raagi jatha, the other is a dholi. Pyarelal was destined to sing praises of God with me. He did not go to any guru. I am his mentor and guru. Those days it was a norm for brothers to sing in pairs. So I began signing with Pyarelal.
Pyarelal Wadali adds: As a youngster, I used to dance for Krishnaleela presentations. Das-das gaaon ekatthe ho jaate the. Then one day Baba Mastan Shahji, a Sufi saint, told me to remove my ghungroos and start singing Sufiana qalaam and qawwali. My father felt that by quitting dance, I would be depriving him of a steady income. I, however, chose to devote myself to singing Sufi qalaam. Bade bhaiyya helped me. Together we made many musical offerings at the Durgiana temple, Amritsar. We even held jagratas.
When did people first take note of you outside your village?
Our admirers in the village told us of the Harballabh Sangeet Sammelan in Jalandhar. Ready to perform, we headed for the concert, where we were disallowed entry due to our appearance. We did not even remotely look like musicians, what with my handlebar moustache and all. We were attired in chadar kurta and had no airs around us. When nothing worked for us, we decided to make a musical offering at the Harballabh temple, where N.M. Bhatia of All India Radio, Jalandhar, spotted us. He said that our voices ‘rang with an inner harmony.’ He took us to the radio station and recorded our first song.
Initially, you disliked the mike. Why?
We were used to paying full-throated homage to God. We thought the mike would suck away our voices. It was when Bhatiaji convinced us that the mike would only embellish our voice that we started using it. We are still not very comfortable with electronic gadgets. We feel spiritual heights can only be attained if you sing unreservedly, in a free atmosphere.
Tell us about your journey to success.
The AIR recording happened in 1975. After that we began performing across the country. Initially, our presentations were restricted to youth festivals in colleges and universities. Then we began frequenting the concert circuit with celebrated musicians. Despite several concerts, we never felt we had perfected the art of singing. Even the awards did not mean anything beyond being signs of recognition. The real blessing is the power to render divine verse. Hamara talluk to chashm-e-shahi se hai. Khuda ka sangeet behta rahe. Bas yehi dua hai. Aur yehi hamara inaam. (We draw from the eternal stream of music. We pray that divine melodies should keep flowing. That would be our real reward).
How would you describe Sufi music?
Sufi means virgin, pure, unadulterated. Sufi saints have sung verses in the praise of God. Sufi music is soaring, healing, and penetrating. It rips the sky open, revealing the radiant face of the Beloved. It elevates us to a totally different level and brings us closer to God. We consider ourselves as mediums through which the preaching of great saints has to be passed on to others, as Baba Shah Hussain said, ‘Man atkeya beparvah de naal, us deen dukhi de shah de naal.’
Your admirers rue the fact that there are very few records of your music. As of today, you have only about four music albums. Why have you stayed away from commercial recordings?
We were never interested in commercially exploiting our popularity. Our recent Music Today release Aa Mil Yaar was also agreed upon through friendly channels. The production company’s young staff persuaded us to leave something for posterity. We have other albums, including Paigham-e-Ishq, Ishq Musafir and Folk Music of Punjab, released by Music Today. In all these albums, the music is traditional and the orchestration minimal. Alaaps and taans dominate.
Many music directors wanted you to sing for their films. You had also been roped in for Ek Chadar Maili Si. Why were you finally not heard in the film?
Believe it or not, we never watched any films, until recently. Hum to bas rab se ley lagate hain. Fakiron ki bani ko sur dete hain. Isi mein hume sukh milta hai (We just interact with God. We give voice to the poetry written by the saints. That keeps us happy). The films you mentioned did not offer enough scope to sing the way we wanted to. After years, we have found something divine in the music of Pinjar, for which we have recorded two songs. We have also recorded for another film called Dhoop.
How did you agree to sing for Uttam Singh in Pinjar? How would you describe his film?
The film explores the tragedies that occurred on our own land. It dwells on Punjab before and after Partition. The music is inspired by pain, so are the lyrics by Gulzar saheb. We accepted the offer because the music director did not interfere with our style of rendering. Rather, he used my technique and Pyarelal’s vivaciousness to weave scores that are hauntingly beautiful.
Tell us something about your repertoire, your children and your disciples.
Trained as we are in Hindustani music under Pt Durga Das and the great Ustad Bade Ghulam Ali Khan, our repertoire encompasses our guru’s exclusive compositions. Otherwise we sing all forms of music – qawwali, gurbani, kaafi, ghazal, bhajans and Sufiana. My eldest son is in the Army, the younger one sings pop music in Canada. Pyarelal’s son Satpal is picking up our style well. We have many other disciples, from whom we never charge money. We would be happy to pass on our legacy to those who promise to preserve it. We have some very gifted students back home in Guru ki Wadali, where we still live in the same ancestral house where we were born.
How would you describe your journey till today?
Jab tak bika na tha koi puchhta na tha; tune mujhe kharid kar anmol kar diya।
लीजिए पेश है - वे सोने दिया कंगना....
Sunday, October 19, 2008
न किसी की आँख का नूर हूँ....
Saturday, October 11, 2008
एक मैथिली कविता -
मिटती नहीं हैं उम्मीदें
सुहाता नहीं पानी का शोर
मगर सुहाता है
शोर आसमान का
उड़नखटोले का
जिससे कभी-कभी गिरते हैं
सत्तू के ठोंगे
और तृप्त कर देती है
चने-खेसारी की भखराई महक
ये कोसी मैया की बाहें हैं
और इस में सचमुच रहते हैं लोग ही
जो न आदिमानव हैं
न प्रस्तरयुगीन
ये इनसेट और अपोलो अस्पताल युग के ही लोग हैं
बाहर के लोग यहाँ नहीं आते
चुनाव के समय भी नहीं
वोट होता है, सुनते हैं नाव पर ही
ना ही कहीं और जाने को तैयार होते हैं ये
क्योंकि छिन्न होती नदी के साथ
छिन्न होती जाती हैं चिंताएँ
आँगन में सूखता है रिलीफ़ का गेहूं
और ओसारे -टाट -छप्पर तक
फ़ैल जाती है ज़िन्दगी
घुन कि शक्ल में
सूखते गड्ढों से मार लाते हैं बच्चे
पोठी गरइ चेंग मछलियाँ और केकड़े
जब आग में पकाए जाते हैं
तो उबकाती रोटी के साथ
स्वाद को जीत लेते हैं
घटते नहीं कंचू के पत्ते
मिटते नहीं कंचू के कंदे
ना ही मिटती है उम्मीदें
सेम कि लताओं के साथ
पसर जाती है हरियाली
तार-तार हुए मन-प्राण पर
इस बार
यदि सुतर गया
तो ललौंछ भदैया भात के साथ
पटुआ साग
और सुसुआही मिर्चों के दिन
चमकने लगते हैं
पसरे हुए चकमक बालू पर ।
Tuesday, October 7, 2008
लहू लहू है हर एक संग-ए-रहगुज़र जाना....
हुआ न ख़त्म मेरे दर्द का सफ़र जाना।
ए और बात के तू दिल की धड़कनों में रहा,
तलाश फ़िर भी किया तुझ को उम्र भर जाना
के शहर भर ने तो चहरे का कर्ब देखा है
जो दिल पे गुजरी है उसकी किसे ख़बर जाना।
बिछड़ के तुझसे तो लम्हे भी माह-ओ-साल हुए
ए उम्र कहने को थी कितनी मुख्तसर जाना
Thursday, October 2, 2008
बिरहिणी का गीत - कजरी
Tuesday, September 30, 2008
तुझे प्यार करते करते
Sunday, September 28, 2008
अभी अलविदा मत कहो दोस्तों ...
आज लता जी का अस्सीवाँ जन्म दिन है। सुरों की इस साम्राज्ञी की उम्र हजारों साल हो ऐ दुआ कर ही रहे थे की ख़बर पढ़ी की आवाज़ की दुनिया का एक और सितारा अस्त हो गया। पार्श्वगायन के स्वर्णयुग के एक प्रतिनिधि थे महेंद्र कपूर भी। जिस युग में मुहम्मद रफी साहब, किशोर दा और मुकेश जी जैसे दिग्गज थे , महेंद्र कपूर जी ने अपने लिए अलग जगह बनायी। मेरे देश की धरती सोना उगले, चलो एक बार फ़िर से , न सर झुका के जियो, किसी पत्थर की मूरत इत्यादि गाने और गुमराह , हमराज़, काजल, धूल का फूल, निकाह आदि फिल्में हमेशा महेंद्र कपूर जी के गायन के लिए याद की जायेगी। ईश्वर उनकी आत्मा को शान्ति प्रदान करे। उनको श्रद्धांजलि स्वरूप पेश है उनका गाया निकाह फ़िल्म का यह गीत जो संभवत कुछ सबसे अच्छे विदा गीतों में से है----
Saturday, September 27, 2008
उड़ जाएगा हंस अकेला...
सब कुछ रुक जाएगा
रुक जाएगा साँसों का तूफ़ान
रुक जाएगी धड़कन सीने की
जिस्म की हरारत
ठंडी पड़ जाएगी ।
जब वक्त की हथेली
तुम्हे ले लेगी
अपनी मजबूत गिरफ्त में।
तब जब मिट जाएगा
हर चिन्ह ।
और तुम डाल से टूटे
पत्ते की मानिंद
फ़िर न मिल पाओगे
कभी अपने अपनों से।
तब तुम्हारे साथ होगी बस
तुम्हारे अच्छे बुरे कामो की
फेरहिस्त ।
जो बोया होगा तुमने
काटोगे भी वही।
Tuesday, September 23, 2008
एही ठइयां मोतिया हेराय गइलीं रामा
मेरे विचार से किसी गीत के अच्छा होने के लिए अच्छी कविता के साथ अच्छे गायन का संगम होना आवश्यक है। मुझे संगीत की समझ बस इतनी है कि जो मेरे मन को अच्छा लगे वाही अच्छा संगीत है। इस लिए अच्छे संगीत की पहचान मैं कान से करता हूँ दिमाग से नहीं। संभवत आनंद का सृजन ही हर कला का मूल उद्देश्य भी है।ठुमरी सुनाने का अपना एक अलग आनंद है। लीजिए निर्मला देवी की आवाज़ के यह खुबसूरत ठुमरी आप भी सुनिए -
Saturday, September 20, 2008
उम्र जलवों में बसर हो
जगजीत सिंह की आवाज़ हो तो ग़ज़ल का सुरूर और बढ़ जाता है। एक पीढी उनकी गज़लें सुनते हुए बड़ी हुई है। मगर वे आज की पीढ़ी में भी उतने ही मकबूल हैं जितने की हमारी। उनकी मखमली आवाज़ का जादू अब तक न जाने कितनो को दीवाना बना चुका है। आज मैं आपको उनकी एक पुरानी ग़ज़ल सुनवाता हूँ। खामोश देहलवी की इस ग़ज़ल को जगजीत जी ने बड़े मूड से गाया है। लीजिए हाज़िर है -
हर शबे-ग़म की सहर हो ये ज़रूरीतो नहीं।
चश्मेसाकी से पियो या लबे सागर से पियो ,
बेखुदी आठो पहर हो ये जरुरी तो नहीं।
नींद तो दर्द के बिस्तर पे भी आ सकती है,
उनकी आगोश में सर हो ये ज़रूरी तो नहीं।
शेख करता तो है मस्जिद में ख़ुदा को सज़दे,
उसके सज़दों में असर हो ये ज़रूरी तो नहीं।
सब की नज़रों में हो साकी ये ज़रूरी है मगर ,
सब पे साकी की नज़र हो ये ज़रूरी तो नहीं।
Wednesday, September 17, 2008
राम करें कही नैना न उलझें
मनहु सकुचि निमी तजे दिगंचल।
मृगनयनी को यार
बनारस में प्रचलित लोकगीत विधाएं जैसे ठुमरी, कजरी, होरी, चैती और पूर्वी इत्यादि अक्सर शास्त्रीय और उपशास्त्रीय बंदिशों में सुनने को मिल जाती है पर आज ब्रज का लोकगीत 'रसिया' पंडित जसराज जी की आवाज़ में सुनिए। ब्रज जहाँ राधा और कृष्ण का अमर प्रेम जन-जन के, लोक के मन में गहरे तक बसा है। उसी प्रेम रस से सराबोर यह रचना जो मुझे बहुत पसंद है। आप को भी उम्मीद है पसंद आएगी-
Sunday, September 14, 2008
तेरे इश्क ने नचाया
Saturday, September 13, 2008
दिगंबर की होली
Wednesday, September 10, 2008
छाप तिलक सब छीनी
Friday, September 5, 2008
तेरे इश्क के बहाने
जी हाँ, सूफी कविता उसी अनंत की तलाश का माध्द्यम है जो हर जगह है, हर शय में है। माशूक की शक्ल में वही होता है चाहे वह रतनसेन की पद्मावती (पद्मावत) हो चाहे कैश की लैला। आशिक हर सूरत में उसी की सूरत देखता है। यह हमें 'इश्क मज़ाज़ी' (लौकिक प्रेम) से 'इश्क हकीकी' (अलौकिक प्रेम) की दुनिया में ले जाता है । यहाँ उस्ताद नुसरत फतह अली खान भी उसी यार को मनाने की बात कर रहे हैं-
Saturday, August 30, 2008
अहमद फ़राज़ साहेब को श्रद्धांजलि
रंजिश ही सही दिल ही दुखाने के लिए आ ,
आ फ़िर से मुझे छोड़ के जाने के लिए आ।
पहले से मरासिम न सही फ़िर भी कभी तो,
रस्मो-रहे-दुनिया ही निभाने के लिए आ।
किस-किस को बताएँगे जुदाई का सबब हम,
तू मुझ से खफा है तो जमाने के लिए आ।
अब तक दिले खुशफहम को तुझसे है उम्मीदे,
ऐ आखरी शम्मे भी बुझाने के लिए आ।
एक और ग़ज़ल पेश है-
अबके हम बिछड़े तो शायद कभी ख़्वाबों में मिलें।
जिस तरह सूखे हुए फूल किताबों में मिलें ।
उजड़े हुए लोगों में वफ़ा के मोती
ये ख़ज़ाने तुझे मुम्किन है ख़राबों में मिलें
तू ख़ुदा है न मेरा इश्क़ फ़रिश्तों जैसा
दोनों इन्साँ हैं तो क्यों इतने हिजाबों में मिलें।
गम-ए-दुनिया भी ग़म-ए-यार में शामिल कर लो
नशा बढ़ता है शराबें जो शराबों में मिलें।
आज हम दार पे खेंचे गये जिन बातों पर
क्या अजब कल वो ज़माने को निसाबों में मिलें।
अब न वो मैं हूँ न तू है न वो माज़ी है ‘फ़राज़',
जैसे दो शख़्स तमन्ना के सराबों में मिलें।